भीषण गर्मी में सीपीआई ने ‘भाजपा-हटाओं देश बचाओ अभियान’ के तहद किया विशाल जन सत्याग्रह
#MNN@24X7 दरभंगा-20 जून, आज भीषण गर्मी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पूर्व राज्यसभा सांसद खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र नाथ ओझा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन व जन सत्याग्रह आंदोलन किया। जिला के कोने-कोने से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर जूटे जहां से जुलूस निकालकर हाजमा चौराहा, लोहिया चौराहा, टावर चौक होते हुए हजारों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर पहुँच कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।
आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘भाजपा हटाओ-देश बचाओ’,’भाजपा हटाओ-बेरोजगारी महंगाई भगाओ,’भाजपा हटाओ-संविधान बचाओ’,’बांधो मंहगी रोको दाम नही तो होगा चक्का जाम’आदि गगनचुंबी नारों के साथ तपती धूप में घंटों प्रदर्शन कर जिला समाहरणालय के खुले गेट से जिला अधिकारी के कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर जुझारू प्रदर्शन किया। जहां मौजूद दंडाधिकारी ने सभी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी लेकर उन्हें तत्काल छोड़ दिया।
वही आंदोलनकारियों से मांग संबंधित ज्ञापन लेकर सकारात्मक वार्ता की। प्रदर्शन के उपरांत जुलूस पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई जहां प्रोफेसर शबीर अहमद की अध्यक्षता व पार्टी के सहायक जिलामंत्री राजीव कुमार चौधरी के संचालन में एक सभा हुई। जिसको संबोधित करते हुए पूर्व सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मंडल सदस्य नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि देश अभी भीषण महामारी से जूझ रहा है। बेरोजगारी, महंगाई, तानाशाही, अफसरशाही, गरीब-गुरबों का दोहन-शोषण अपने चरम सीमा पर है। देश में हाहाकार मचा हैं। अपने अहंकार में डूबी यह सरकार लगातार आपने गलत नीतियों के बल पर यहां के जनमानस को रौदने का काम कर रही है। दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाली बेटियां न्याय के लिए आज महीनों से दिल्ली में आंदोलनरत है। लेकिन अपने नरभक्षी सांसद को बचाने के लिए पूरी सरकार एकजुट है। देश के अंदर जनतंत्र खतरे में है। जिसे बचाना हम कम्युनिस्टों का प्रथम कर्तव्य है। हमने जिस तरह से इस देश के अंदर अंग्रेजों को भगाकर इस देश को आजाद करवाया। वैसे ही भाजपा के इस देश को मुक्त कराने का काम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोग ही कर सकते हैं। सरकार ताक में है कि 2024 से पहले देश के अंदर चुनाव करवा कर फिर सदा के लिए इस देश में जनतांत्रिक प्रणाली को ध्वस्त कर राजशाही स्थापित कर दें। हिटलर के कदमों पर चलने वाले यह मोदी और अमित शाह की सरकार को कम्युनिस्ट पार्टी बर्दाश्त नहीं करेंगी और देश से इसे खदेड़ कर भगाने का काम पार्टी करेगी। पार्टी लगातार देश के अंदर ‘भाजपा हटाओ-देश बचाओ’ अभियान के तहत जनमानस को एकजुट कर सरकार के खिलाफ देश हित में लोगों को आम एकजुट कर रही है। इसका परिणाम आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा।
पार्टी के जिला मंत्री नारायण जी जाने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हजारों कार्यकर्ता देश के भाजपा-आरएसएस नीत के नरेंद्र मोदी के सरकार की जनविरोधी नीति के कारण देश में मंहगाई और बेकारी एवं भ्रष्टाचार में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जिसे रोकने में सरकार असफल है। देश के मनीषियों द्वारा निर्मित संविधान में फेरबदल कर जनतंत्र पर हमला कर रही हैं और लगातार समाज को बांटने का काम कर रही है। तमाम महत्वाकांक्षी योजना धीरे-धीरे समाप्त कर रही है जो पूर्णता जनविरोधी कदम है। जिसके खिलाफ हम लोग सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष तेज करेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए सहायक जिला मंत्री राजीव कुमार चौधरी ने कहा आज के जन सत्याग्रह आंदोलन के द्वारा हमारी मांगे हैं कि बढ़ती, महंगाई, बेकारी एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ, कोसी कमला एवं बागमती के उद्गम स्थल पर डैम बनाकर बाढ़ सूखा का स्थाई निदान करें, शांति नदी का उडाहीकरण कर सोनवार हाट से हायाघाट बांध में खरसर पंचायत के पुराने पंचफुटिया स्थल पर आउटलेट/सुलिसगेट का निर्माण कर जल निकासी व्यवस्था किया जाए, भीषण गर्मी की स्थिति व्याप्त मे पेयजल संकट दूर किया जाए, दरभंगा जिला के सभी चौरों से जल निकासी की व्यवस्था किया जाए, दरभंगा डीएमसीएच में निर्मित सुपर स्पेस्लिस्ट अस्पताल को अभिलंब चालू किया जाए, ब्रहम्पट्टी मलौल, दशरथपट्टी सहित दरभंगा जिला के सभी अंचलों में लंबित बासगीत पर्चा एवं बटाईदार आवेदन का निष्पादन अबिलंब किया जाए, जन वितरण प्रणाली के दो रुपए किलो गेहूं ₹3 किलो चावल की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए तथा सभी वंचित परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध कराकर राशन मुहैया कराया जाए, सभी भूमिहीन परिवारों को वास हेतु भूमि उपलब्ध कराया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना चालू किया जाए तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के आवेदन का निष्पादन कर गृहविहीनो को घर उपलब्ध कराया जाए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को पेंशन का भुगतान किया जाए तथा केरल की भारतीय पेंशन की राशि 2500 किया जाए, सभी लंबित दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के आवेदन का निष्पादन किया जाए, मनरेगा योजना में कार्य करने वाले मजदूरों की मजदूरी ₹600 एवं 200 दिन काम की गारंटी की जाए, रैयाम, सकरी चीनी मिल एवं अशोक पेपर मील को अविलंब चालू किया जाए, सभी को 200 यूनिट बिजली की व्यवस्था की जाए, 2020 बिजली कानून वापस लिया जाए, गरीबों का बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाया जाए, किसान मजदूरों के सभी तरह के ॠण माफ किया जाए, दरभंगा में डीएमसीएच मे निर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चालू किया जाए, एम्स का निर्माण बिहार सरकार द्वारा सुनिश्चित स्थल पर किया जाए, खिरोही के पश्चिमी तटबंध को सोभन के मकिया तक सड़क निर्माण कर आवागमन की सुविधा मुहैया करायी जाए आदि है।
सभा को सीपीआई के सहायक जिलामंत्री राम नरेश राय, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार साह, शत्रुघ्न झा, अहमद अली तमन्ने, रामनाथ पासवान, रामचन्द्र साह, विश्वनाथ मिश्र, मणिकांत झा, आशुतोष मिश्र, आन्नद मोहन, शरद कुमार सिंह, रूपा देवी, श्यामा देवी, ललित मिश्र, शशि रंजन सिंह, सुधीर कुमार राय, मुखिया रामयाद महतो, चन्द्रेश्वर सिंह, लोकेश नाथ झा, सरपंच उदय नारायण मिश्र, गौतमकात चौधरी, गुड्डू यादव, नवी हसन कारी, शिव कुमार सिंह, चंद किशोर झा, रामचरित्र राम, प्रोफेसर राम पुकार पासवान, शैलेंद्र मोहन ठाकुर, ब्रज भूषण सिंह आदि ने संबोधित किया।