सीपीआई बेनीपुर अंचल सम्मेलन में पुनः सर्वसम्मति से सचिव चुने गए रामनाथ पासवान
दरभंगा-7 सितम्बर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेनीपुर अंचल परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन मलौल में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से पुनः रामनाथ पासवान को अंचल मंत्री चुना गया। वही सम्मेलन की शुरुआत पार्टी के जिला सचिव नारायण जी झा ने झंडा तोलन के साथ किया। झंडातोलन के उपरांत कॉमरेड शैलेंद्र मोहन ठाकुर के अध्यक्षता में एक सभा हुई।
जिसको संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामचंद्र महतो ने कहा कि देश के अंदर अघोषित आपातकाल लागू है। खेतों में किसान सीमाओं पर किसान के बेटे मरने को मजबूर हैं। समय-समय पर सरकार नया कानून लागू कर लोगों का जीना दूभर कर दिया है। पार्टी अभी पूरे देश के अंदर शाखा, अंचल, जिला व राज्य का सम्मेलन आयोजित कर पार्टी को पुनः मजबूत कर जन संघर्ष को तेज करने की रणनीति बना रही है। पार्टी गरीब गुरवो को उसके अधिकार दिलवाने के लिए संघर्ष करेगी।
सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार झा ने कहा कि मालौल व बेनीपुर भूमि संघर्षों की जमीन है। यहां पर कई जमींदारों के खिलाफ पार्टी ने जन संघर्ष कर लाखों गरीब-मजदूरों को जमीन दिलवाने का काम किया। वहीं जमीन दिलवाने के बाद इंदिरा आवास से उसकी पक्की मकान बनवाने का भी काम किया। सभा को सहायक जिला सचिव सुधीर कुमार, प्रोफ़ेसर शबीर अहमद बेग, नबी हसन कारी, शशिकांत झा, छात्र नेता शरद कुमार सिंह, किसान सभा के जिला महासचिव रामनरेश राय, अंचल मंत्री रामनाथ पासवान, प्रसनजीत प्रभाकर आदि ने संबोधित किया।
वही देर रात तक पार्टी के सांगठनिक और राजनीतिक विषयों पर काफी लंबा चर्चा हुई। तदुपरांत बेनीपुर व पूर्वी दरभंगा में लोगों को अधिकार दिलवाने के लिए जोरदार जन संघर्ष की रणनीति बनी। वही 10 11 12 सितंबर को उघरा बहादुरपुर में आयोजित जिला सम्मेलन हेतु प्रतिनिधि का चुनाव भी किया गया।