दरभंगा। सीबीआई की टीम ने विश्वविद्यालय थाना की सहायता से एसबीआई के बैंक मैनेजर के घर चिपकाया इश्तेहार। साथ ही डुगडुगी बजाकर 2 दिनों के अंदर हाजिर होने का दिया निर्देश।

आज सीबीआई की टीम ने शनिवार को विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत लक्ष्मी सागर रोड नंबर 2 स्थित रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र एसबीआई के बैंक मैनेजर संतोष कुमार की तलाश में लक्ष्मी सागर पहुंची। वहां उनके नहीं मिलने पर उनके खिलाफ सीबीआई कोर्ट से निर्गत इश्तेहार को उनके आवास पर चिपका दिया गया साथ ही डुगडुगी बजाकर परिजनों और आसपास के लोगों को बताने के लिए भी कहा गया। साथ ही उन्हें 2 दिनों के अंदर हाजिर होने का निर्देश भी दिया गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि बैंक से लगभग 18 करोड का गबन के मामले में केस दर्ज है।