दरभंगा। सीबीआई ने भोला यादव के पैतृक घर कपछाही और दरभगा निवास स्थान पर की छापेमारी,कमरों की ली तलाशी, एक डायरी सीबीआई अपने साथ ले गयी।पूर्व रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पूर्व ओएसडी और बहादुरपुर से विधायक रहे भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आज अगले सुबह सीबीआई भोला यादव के दरभंगा के बहादुरपुर आवास और कपछाही गांव के पैतृक घर पर तलाशी ली है। सूत्रों के अनुसार टीम अपने साथ एक डायरी भी ले गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह टीम उनके पैतृक गांव कपछाही पहुँची ,जहाँ टीम ने भोला यादव की भांजी शीला से घर की चाभी ली और फिर घर खोल कर कमरे के भीतर अलमीरा, पलंग के गद्दे आदि हटा कर तलाशी ली।
वही इस संबंध में उनकी भांजी शीला ने बताया कि पांच सदस्यीय सीबीआई की टीम आई थी। उन लोगों ने घर की पूरी तलाशी ली और अपने साथ एक डायरी ले गयी ,अब उस डायरी के अलावा कोई अन्य कागजात हाथ लगे या नही ये जानकारी किसीबके पास नही है

वही बतादे की मिली जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले में जमीन लेने के मामले में की गई है। लालू के रेलमंत्री रहते भोला यादव उनके ओएसडी हुआ करते थे। वे लालू परिवार के बेहद करीबी और खास माने जाते हैं। चार दिन पहले भी सीबीआई ने भोला यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।