*एनएसएस युवाओं के व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण तथा व्यावहारिक ज्ञान की प्राप्ति का महत्वपूर्ण जरिया- डा चौरसिया*
*50 स्वयंसेवकों के 7 दिवसीय विशेष शिविर का कल प्रति कुलपति प्रो डॉली सिन्हा करेंगी उद्घाटन*
सी एम कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस इकाई 2 के तत्वावधान में जल, जीवन व हरियाली,नशा मुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन विषय पर आधारित रैली का आयोजन किया गया,जिसे महाविद्यालय के बर्सर सह पूर्व विश्वविद्यालय समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ आर एन चौरसिया तथा प्रोग्राम ऑफिसर अखिलेश कुमार राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की शुरुआत महाविद्यालय परिसर से होते हुए किलाघाट, बाजिदपुर, महदौली तथा अन्य मोहल्लों का भ्रमण करते हुए महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली में स्वयंसेवकों द्वारा जल,जीवन व हरियाली, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति तथा अन्य कई सामाजिक मुद्दों से संबंधित नारे लगाकर जनमानस को जागरूक किया गया। जैसे सुखी धरती करे पुकार- हरा भरा हो यह संसार, क्लीन सिटी- ग्रीन सिटी, स्वच्छ दरभंगा- स्वस्थ दरभंगा, जय जवान- जय किसान, पेड़ लगाओ- जीवन बचाओ तथा अन्य उपयोगी नारे भी लगाए गए। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर विदा करते हुए डॉ आर एन चौरसिया ने स्वयंसेवकों से कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण जरिया है, जिसमें रहकर छात्र 2 वर्षों तक व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करते हैं। उन्होंने 6 से 12 मई के बीच 50 छात्र छात्राओं के महरौली बाजीतपुर में होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु स्वयंसेवकों का ओरियंटेशन करते हुए विशेष शिविर के दौरान बरती जाने बाली सावधानियों को विस्तार से बताया। वहीं अखिलेश कुमार राठौर ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित कर उनका हौसलाअफजाई किया। इस कार्यक्रम में डॉ शशांक शुक्ला के द्वारा बच्चों को उपयोगी दिशा निर्देश दिया गया तथा होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवम झा, कुमार सौरभ,सत्यम कुमार, अमरजीत कुमार,नीली रानी, अमित शुक्ला, अनिमा सिन्हा,अमित वत्सल, मो मुजम्मिल रजा, ताबिश कासिम मो आशिफ तथा अन्य सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।
एनएसएस पदाधिकारी अखिलेश कुमार राठौर ने बताया कि कल पूर्वाह्न 11:30 बजे महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान की अध्यक्षता में आयोजित विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो डोली सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसएस समन्वयक डा आनंद प्रकाश गुप्ता तथा मुख्य वक्ता के रूप में डा आर एन चौरसिया अपने वक्तव्य से स्वयंसेवकों को लाभान्वित करेंगे।