शिक्षक का पेशा सिर्फ नौकरी नहीं है, बल्कि वास्तव में समाजसेवा के माध्यम से राष्ट्र- निर्माण करना- प्रो मुश्ताक।
#MNN@24X7 दरभंगा बिहार सरकार, पटना के अल्पसंख्यक विभाग के सौजन्य से सी एम कॉलेज, दरभंगा में संचालित निःशुल्क सीटेट कोचिंग सेन्टर द्वारा साप्ताहिक जांच परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। ज्ञातव्य है कि उक्त कोचिंग सेन्टर का नोडल एजेंसी मौलाना मजहरूल हक अरबी- फारसी विश्वविद्यालय, पटना है।
कोचिंग सेन्टर के निदेशक प्रो मुश्ताक अहमद ने बताया कि बिहार में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु शिक्षकों की बीपीएससी द्वारा बहाली करना बिहार सरकार का सराहनीय कदम है। अन्य परीक्षाओं की तरह शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा भी थोड़ी कठिन जरूर होगी परन्तु इसका लाभ अंततः बिहार के छात्रों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षक का पेशा सिर्फ नौकरी प्राप्त करना ही नहीं है, बल्कि समाजसेवा के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण करना है। राष्ट्र- निर्माण हेतु अच्छे शिक्षकों को तैयार करना ही हमारे कोचिंग सेन्टर का मुख्य लक्ष्य है। इसके शिक्षकों मिशन के तौर पर पढ़ाई के साथ- साथ समुचित मार्गदर्शन एवं नियमित साप्ताहिक जांच परीक्षाओं के माध्यम से प्रतिभागियों के बीच परीक्षा की मुकम्मल तैयारी करा रहे हैं, यही कारण है कि विगत 10 वर्षों से इस अल्पसंख्यक निःशुल्क कोचिंग सेन्टर के छात्रों के सीटेट परीक्षा का रिजल्ट्स शत प्रतिशत रहा है।
इस अवसर पर वाणिज्य के प्राध्यापक डा अशोक कुमार पोद्दार, बसीर अहमद, मो रेजाउल्लाह, डा इर्तजा अहमद के साथ ही विपिन कुमार सिंह तथा मोहम्मद सुहैल आदि उपस्थित थे।