छठ घाट का होगा सौंदर्यीकरण।
#MNN@24X7 दरभंगा, 26 जून, जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सुंदरपुर तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीमती रुचि सिंह,अंचलाधिकारी सदर इंद्रासन साह शामिल हुए।
अंचलाधिकारी ने बताया कि सुंदरपुर तालाब के किनारे के 70 प्रतिशत भाग में छठ घाट बना हुआ है।
जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा इसके सौंदर्यीकरण एवं तालाब के समीप खाली जमीन पर बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि छठ घाट के बीच-बीच में कतरा घास लगवाया जाए ताकि घाट का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ छठ पर्व के दौरान उन स्थलों का उपयोग किया जा सके। समीप के खाली जमीन पर जलवायु के अनुकूल सौंदर्यीकरण करते हुए बायोडायवर्सिटी पार्क बनवाने हेतु एक डीपीआर तैयार किया जाए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही तलाब के जल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने हेतु मत्स्य विभाग से संपर्क कर जलीय जीवन गतिविधि को बढ़ाई जाए।