झमाझम बारिश में हजारों लोगों ने प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज पदयात्रा में भाग लिया।
नेता चाहते हैं आपके बच्चे अनपढ़ रहे ताकि आप खिचड़ी और 4 किलो अनाज के लिए उनको वोट देते रहिए: प्रशांत किशोर।
#MNN@24X7 सुपौल, जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने आज सुपौल के पिपरा प्रखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि लोग गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत पूरे देश से रोज़गार के लिए बिहार आए और इस सपने को पूरा करने के लिए मैं अपना सबकुछ दाँव पर लगाने के लिए भी तैयार हूँ। उन्होने जनता से यह भी अपील की है कि कुछ भी हो जाए अपने बच्चों को पढ़ाई जरूर। कोई नेता नहीं चाहता की आपके बच्चे पढ़े, वो चाहते है कि आपके बच्चे अनपढ़ ही रहे ताकि आप 4 किलो अनाज और खिचड़ी के बदले उन्हें वोट देते रहें। चुनावों के बाद नेता जी तो हेलीकॉप्टर में उड़ जाएँगे, पर आपके बच्चे ऐसे ही बिना कपड़े और चपल के घूमते रहेंगे। पर याद रखना नेता कोई भी बन जाए आपके अनपढ़ बच्चों को डॉक्टर-कलेक्टर नहीं बना सकता और जब तक आपके बच्चे नहीं पढ़ेगे आपको इस गरीबी से बहार भी कोई नहीं निकाल सकता।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड में करीब 12 किलोमीटर की पदयात्रा हुई। झमाझम बारिश में पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर के साथ पिपरा के हजारों लोगों ने पदयात्रा में भाग लिया।