#MNN@24X7 दरभंगा। रहमगंज स्थित खानकाह ए औलिया समरकंदिया के सूफी संत हजरत सैयद शाह फिदा अब्दुल करीम उर्फ, मौलाना समरकंदी रहमतुल्लाह अलैहे के 129 वी चार दिवसीय जलसा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 26, 27, 28 एवं 29 नवंबर को कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। चार दिवसीय जलसा खानकाह समरकंदिया के हजरत समसुलाह जान बाबू हुजूर की सरपरस्ती में आयोजन होगा।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी,नादिर खान ने बताया जलसे की तैयारी अपने आखरी दौड़ में चल रही है। स्टेज व पंडाल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया दूर से आने वाले लोगो के लिए रहने व खाने का भी बेहतर इंतेजाम रहेगा। सभी लोगो के सहयोग से जलसा की कामयाबी होगी।जिसमें देश के कोने कोने से मुरीद पहुंचते हैं। वही देश के हर हिस्से से जाने-माने मौलाना और शायर भी पहुंचते हैं। साथ ही अपनी-अपनी कलाम से लोगों को दीन और इस्लाम की बातें बताते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से शानदार तरह से जलसे का आयोजन होता आ रहा था। लेकिन कोरोना की वजह से सरकार के द्वारा जारी आदेश पर कार्यक्रम ना होकर कुछ लोगों के साथ रश्म अदाएगी की गई थी। लेकिन जैसे ही कोरोना के संक्रमण में कमी आई सार्वजनिक आयोजन पर्व त्योहारों में होने लगे। इस बार शानदार तरफ से जलसे का आयोजन किया जा रहा है। वही इस बार भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम रहेंगे।
24 Nov 2022