दरभंगा। भारतीय सेना में बहाली को लेकर परीक्षा की नोटिफिकेशन नहीं निकाले जाने के विरोध में सेना में बहाली को लेकर तैयारी कर रहे छात्रों द्वारा रविवार के सुबह लोहिया चौक के पास स्थित प्रतिमा के चारों ओर मानव श्रृंखला बनाकर आवागमन को बाधित कर दिया तथा बीच सड़क पर चारों ओर से तिरंगा झंडा लेकर बैठ गए।

छात्रों ने कहा कि सरकार से हम यही मांग करते रहे हैं जल्द परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी की जाए। विलंब बहुत अधिक हो रही है। इससे पूर्व अपनी इन्हीं मांगों को लेकर दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर भी धरना प्रदर्शन दिया था लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ रक्षा मंत्री द्वारा 20 से 25 दिनों के अंदर परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक कई महीने बीत जाने के बाद भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है।

छात्र रोबिन सिंह का कहना था कि यही सब कारण कई छात्र आत्महत्या कर लेते हैं। अगर कोई छात्र कुछ गलत कर ले तब इसके लिए जिम्मेदार आखिर कौन होगा।छात्र कागज पर स्लोगन लिख तथा तिरंगा झंडा साथ लिए अपनी मांगों को लेकर लोहिया चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते दिखे।

इस प्रदर्शन के कारण चारों ओर से आवागमन बाधित हो गया।प्रदर्शनकारियों द्वारा सिर्फ एंबुलेंस की गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी जा रही थी। बाकी किसी गाड़ी कोआने-जाने नहीं दिया जा रहा था। एक समय चारों ओर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और चारों दिशाओं से यातायात बाधित हो गयी साथ ही गाड़ियों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई।

दरभंगा से नीरज कुमार राय की रिपोर्ट