#MNN@24X7 आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाएं जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत, यक्ष्मा पिड़ीत मरीजों से सम्पर्क कर मरीजों को बेहतर तरीके से रहने, सही खानपान के साथ-साथ,सही समय पर दवा लेने की सलाह कार्यक्रम के प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ आमोद झा ने दिया।उन्होंने कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत किए जा रहे सेवा का विस्तृत रूप से वर्णन भी किया।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी विजय कुमार चौधरी, महामंत्री सुजीत मल्लिक, ज्योति कृष्ण झा, संजीव कुमार साह, शंकर राय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मरीजों को मुफ्त दवा एवं पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया।