विकास के बदौलत ही भाजपा को मिलती है चुनावों में सफलता : गोपालजी

दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 सालों के कार्यकाल को लेकर चल रहे देशव्यापी कार्यक्रम सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की अनंत यात्रा के तहत आज दरभंगा हवाई अड्डा से निकाले गए बाईक जुलुस को सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। साथ ही बाईक रैली में स्वयं भी शामिल हुए।

बाईक रैली का आयोजन भाजपा जनता युवा मोर्चा की ओर से किया गया था। चिल-चिलाती धूप में आयोजित इस रैली में भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर स्वयं लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यों की जगह-जगह रूक कर लोगों का बता रहे थे। इस अवसर पर सांसद ने उड़ान योजना से लेकर रेल, उज्ज्वला, गैस पाईप लाईन सहित एम्स की चर्चा की और कहा कि यही कारण है कि हर चुनाव में दरभंगा की जनता मोदी जी का साथ दे रहे हैं।

बाईक रैली में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बालेन्दु झा, रवि प्रकाश झा, घनश्याम कुमार, संगीत साह, मुकेश महासेठ, गजेंद्र मंडल, सुधा नंदन झा, धीरेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम झा, राजकुमार पासवान, विद्या यादव, लाल बचन यादव, पवन कुमार, सौरभ ओझा, विशाल कुमार, शंकर झा, हिमांशु शेखर, विकास कुमार चौधरी, अवधेश कुमार, नितिन कुमार, प्रशांत कुमार, शशि भूषण चौधरी आदि शामिल थे।