दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा सोनकी एपिचसी चालु करने को लेकर दरभंगा सदर से जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय चौपाल के अगुवाई में सोनकी में एक बैठक किया गया। इस बैठक में एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव गोपाल चौधरी,राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना व संगठन के सदस्य विकाश चौधरी मौजूद रहे।

इस बाबत पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा सोनकी पंचायत और घोरघट्टा पंचायत के लगभग सभी जीते हुए प्रतिनिधि पंचायत में बदलाव का सपना देख रहे हैं। सभी प्रतिनिधि एमएसयू के साथ मिलकर अब स्वास्थ और शिक्षा पर काम करने का काम करेंगे। जिसके लिए व्यपाक तौर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। 17 जुलाई तक हमलोग प्रशासन को अल्टीमेटम दे रहे हैं। अगर सोनकी एपिचसी में व्यपाक सुधार नहीं हुआ तो इसके बाद पंचायत के लोग और प्रतिनिधियों के साथ मिलकर एमएसयू आंदोलन शुरू करने का काम करेगा।

17 जुलाई को संगठन के द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोनकी पंचायत में होने जा रहा है। सोनकी घोरघटा के अलावा आसपास के पंचायत के लोग इस शिविर में आएंगे जिसके बाद व्यपाक आंदोलन की तारीख का घोषणा कर सोनकी एपिचसी के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही प्राथमिक स्कूल के लिए आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।

बैठक जिला परिषद सदस्य के आवास पर किया गया। इस बैठक में सभी ने एक साथ कहा पंचयात के अंतिम व्यक्ति में बैठे लोगो तो अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य व्यस्था मिले यही हमारा लक्ष्य है। इस बैठक में सदर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि संजय चौपाल,घोरघटा मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राम, सोनकी से वार्ड मेंबर में छोटे बैठा, रंजीत कुमार यादव, श्याम कुमार पासवान, तरुण कुमार लाल, शिव कुमार पंडित, चन्दन कुमार राय समेत और भी प्रतिनिधि वहां मौजूद रहे।