दरभंगा। छोटी गलती मगर बड़ा नुकसान ऐसा ही एक मामला है बिरौल थाना क्षेत्र का। प्राप्त जानकारी के अनुसार सौतन से हुए एक छोटे से विवाद में महिला ने खुद के साथ पूरे घर में लगाई आग जिसका परिणाम ये हुआ कि खुद,सौतन और शौहर समेत पूरा परिवार स्वाहा ही स्वाहा हो गया।
जी हां ये बड़ी खबर है बिहार के दरभंगा से,जहां दो सौतनो के बीच मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बड़ा रूप ले लिया की एक सौतन में खुद के शरीर में आग लगाते हुए अपनी दूसरी सौतन को भी जलाने की कोशिश की। इस घटना में आग लगाने वाले के साथ-साथ सौतन एवं शौहर के साथ ही कुल चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में स्वयं आग लगाने वाली महिला के साथ-साथ एक बुजुर्ग महिला की भी मौके पर ही जल कर मौत हो गई। जबकि जबकि शौहर और दूसरी सौतन की डीएमसीएच मे इलाज के दौरान मौत हो गयी। ये दोनो भी घटना में बुरी तरह से झुलस गए थे।
यह ह्रदय विदारक घटना दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार के शेखपुरा मुहल्ला की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्शीद आलम की दोनो बीबी किसी बात पर आपस में झगड़ गई। लडाई ईतनी बढ़ गयी की ताव में आकर खुर्शीद की बीबी प्रवीण ने गुस्से में घर में आग ही लगा दी। मौसम के अनुरूप आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया। उसी आग की वजह से उसकी जलने से उसकी मौत भी हो गई। वहीं इस आग से एक बुजुर्ग महिला रूफैदा खातून की भी मौके पर ही जलने से मौत हो गई तथा उसका शौहर खुर्शीद आलम और सौतन रोशनी खातून भी गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया मगर बुरी तरह से झुलस जाने की वजह से दोनो की ही मौत हो गई।