कल दिनांक 31.05.2022 को स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) सत्र- 2021-23 में नामांकन हेतु 1820 छात्र/छात्राओं का तृतीय चयन सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट (www.Inmu.ac.in) पर जारी कर दी गयी है।

विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों में दिनांक:- 01.06.2022 से 10.06.2022 तक चयनित छात्र / छात्राओं का नामांकन होगा। साथ हीं नौ विषयों में यथा- प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति (AIH&C), नाट्य (Drama), संस्कृत (Sanskrit), मैथिली (Maithili), उर्दू (Urdu), दर्शनशास्त्र (Philosophy), गणित- कला (Math Arts), अर्थशास्त्र ( Economics) एवं समाजशास्त्र (Sociology) विषयों में ऑनलाईन आवेदन किये हुए जो छात्र/छात्रा नामांकन से वंचित रह गये है वैसे छात्र / छात्रा स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय में जहाँ सीट रिक्त है वहाँ दिनांक- 10.06.2022 तक नामांकन ले सकते हैं।

इन नौ विषयों में ऑनलाईन आवेदन करने से वंचित छात्र / छात्रायें दिनांक- 02.06.2022 से 08.06.2022 तक ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्त स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय में जहाँ सीट रिक्त है वहाँ दिनांक -10.06.2022 तक नामांकन ले सकते हैं।