विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन के क्रम में दिनांक 28.07.2022 को स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के प्रथम सेमेस्टर के छात्र/ छात्राओं के द्वारा विभाग में अपने- अपने पसंद के पौधा को विभागाध्यक्ष डा0 अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक गमला में लगाया गया तथा इसे विभाग के अन्दर विभिन्न स्थानों पर रखा गया।

दो फूलदार पौधों को विभाग केबाहरी परिसर में भी छात्रों ने लगाया। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी छात्र/ छात्राओं ने अपने ऊपर ली। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।