दरभंगा। स्नातक स्तरीय केंद्रीयकृत ऑनलाइन वर्ग के संयोजक, डॉ महेश प्रसाद सिन्हा द्वारा 25 फरवरी 2022 से स्नातक खंड- 3 के वर्ग संचालन हेतु शुभारंभ की सूचना दी गयी है। उक्त तिथि से सभी 21 विषयों में स्नातक खंड 3 का ऑनलाइन वर्ग प्रारंभ होना है। रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को सूचना प्रसारित करने हेतु महाविद्यालय के सभी प्रधानाचार्यों को पूर्व में ही पत्र भेजा जा चुका है। माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा प्रति कुलपति महोदया प्रोफेसर डॉली सिन्हा के विजन को साकार करने, डिजिटल मॉड्यूल को ‘अवसर’ में बदलने तथा गुणवत्ता पूर्ण वर्ग संचालन के लिए संयोजक सीसीडीसी डॉ. महेश प्रसाद सिन्हा द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। दिनांक 25 फरवरी, 2022 (शुक्रवार) को अपराह्न 1:00 बजे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्नातक खंड- 3 के वर्ग-संचालन का शुभारंभ माननीय कुलपति महोदय की अध्यक्षता में होना है। इस अवसर पर प्रति कुलपति महोदया, संकायाध्यक्षों, निदेशक, विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, विषय-समन्वयकों तथा संबद्ध प्राध्यापकगण की गरिमामयी उपस्थिति होगी। स्नातक खंड-3 की शुरुआत ‘हिंदी’ विषय से होगी।
25 Feb 2022