आज दिनांक 03.12.2022 को विद्युत अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल दरभंगा श्री सीता राम पासवान के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दरभंगा शहरी के दो प्रशाखाओं का स्मार्ट मीटर अधिस्थापन एवं राजस्व संग्रहण कार्य से संबंधित बैठक की गई जिसमे सहायक विद्युत अभियंता लहेरियासराय सुधांशु कुमार सहायक विद्युत अभियंता दरभंगा शहरी प्रीति कुमारी कनीय विद्युत अभियंता राजस्व हिमांशी प्रिया, कनीय विद्युत अभियंता लक्ष्मीसागर जैनेंद्र कुमार, कनीय विद्युत अभियंता डोनार विकाश कुमार, लक्ष्मीसागर के कार्यपालक सहायक प्रीतम कुमार एवं कार्यपालक सहायक डोनार बबलू कुमार मौजूद थे।
विद्युत अधीक्षण अभियंता के द्वारा दोनो प्रशाखाओं को दिए गए टारगेट का गहनता से समीक्षा किया गया साथ ही दिए गए टारगेट को कैसे प्राप्त करें इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंताओं को अपना एक स्ट्रेटजी बनाने का निर्देश दिया गया साथ ही स्मार्ट मीटर से होने वाले लाभों का भी बिस्लेशन किया गया । विद्युत अधीक्षण अभियंता स्मार्ट मीटर अधिस्थापन को पूर्ण करने के लिए सख्ती से कनीय विद्युत अभियंताओं को निर्देश दे रहे हैं और किया गया कार्य की जानकारी लेने के लिए प्रत्येक दिन दरभंगा शहरी के एक कनीय विद्युत अभियंता के साथ बैठक करने का निर्णय लिए हैं।
ज्ञात हो कि वर्तमान समय तक प्रमंडल दरभंगा शहरी के लगभग 81000 उपभोक्ताओं में से 21000 से अधिक घरों / दुकानों में स्मार्ट मीटर लग गया है एवं प्रत्येक दिन लगभग 250 से अधिक मीटर लगाया जा रहा है । साथ ही वे उपभोक्ताओं से अपील किए हैं की विभागीय कार्य को करने में सहयोग करें अन्यथा कनीय विद्युत अभियंता नियमानुसार कार्यबाइ करेंगें । राजस्व संग्रहण का समीक्षा करते हुए प्रत्येक कनीय विद्युत अभियंताओं को बकायेदारों का सूची देते हुए उनका विद्युत संबंध विच्छेद करने का आदेश दिया गया।