#MNN24X7 दरभंगा, दिनांक 30.5.23 दिन मंगलवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता विकाश कुमार के द्वारा दरभंगा शहर में स्मार्ट मीटर लगा रही एजेंसियों के साथ विद्युत आपूर्ति अंचल दरभंगा के सभागार में बैठक की गई । बैठक में कार्यपालक अभियंता के द्वारा एजेंसियों के द्वारा लगाए जा रहे मीटर की कम संख्या को लेकर हायरेंट एजेंसी तथा सिरोको एजेन्सी को फटकार लगाते हुए टीम की संख्या बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में शहर के उपभोक्ता जागरूक हो चुके हैं और स्मार्ट मीटर लगाने से होने वाले लाभों से परिचित हो चुके हैं जिस कारण प्रत्येक दिन कुछ उपभोक्ता विभागीय अधिकारियों को मीटर लगाने के लिए निवेदन करते रहते हैं । मगर उक्त दोनों एजेंसियों के द्वारा कम टीम उपलब्ध कराने के कारण स्मार्ट मीटर के अधिस्थापान के कार्य में संतोसजनक परिणाम देखने को नहीं मिल पा रहा है। ज्ञात हो कि हायरेंट तथा सिरोको दोनो एजेंसियों को मिला कर पूरे प्रमंडल में 15 टीम भी नही दे पा रहा है जिस कारण से प्रत्येक दिन 70-75 मीटर ही लग पा रहा है।।
उक्त बैठक में सहायक विद्युत अभियंता सुधांशु कुमार, प्रीति कुमारी, कनीय विद्युत अभियंता आलोक कुमार, कैलाश कुमार, जैनेंद्र कुमार, सागर कुमार झा, विकाश कुमार, नेहा कुमारी, प्रसेनजीत कुमार मिश्रा तथा ई डी एफ से विपुल झा, हाइरेंट से गोपाल कुमार तथा सिरोको के प्रतिनिधि उपस्थित थे।