तीन दिनों के अंदर सड़क को मोटरेबल नहीं बनाया गया तो होगा आंदोलन
#MNN24X7 समस्तीपुर, 26 जुलाई, नगर निगम द्वारा सफाई के नाम बार-बार विवेक-विहार मुहल्ला के प्रवेश द्वार स्थित नाला का स्लैब तोड़कर रास्ता बाधित करने से आक्रोशित मुहल्लावासी करेंगे आंदोलन।
नगर निगम के सफाई कर्मी बुधवार की रात्री जेसीबी से नाला सफाई के नाम पर मुहल्ला के प्रवेश द्वार पर नाला पर ढ़लाई किया गया स्लैब तोड़कर हटा दिया। सफाई के बाद टूकड़े-टूकड़े में बंटा स्लैब रखकर सफाई कर्मी चलते बने। इधर मुहल्ला में वाहनों का आना-जाना बंद हो गया। इससे लोग आक्रोशित हैं।
इस बाबत भाकपा माले सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बार-बार सफाई के नाम पर स्लैब तोड़कर हटा दिया जाता है। इससे मुहल्ला का रास्ता बंद हो जाता है। उन्होंने इसकी शिकायत कर नगर निगम से तीन दिनों के अंदर सड़क स्लैब ढ़ाने के जगह मोटा एंगल का ढ़क्कन बनाकर सड़क को तीन दिनों के अंदर मोटरेबल बनाने अन्यथा आंदोलन आंदोलन चलाने की घोषणा की है।