#MNN@24X7 दरभंगा 22 जनवरी को अयोध्या में नव्य दिव्य और भव्य मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। पूरे देश में विशेष कर श्री राम के ससुराल बहन जानकी की जन्मभूमि मिथिला में एक अलग ही उत्साह का माहौल है। इस पुनीत अवसर पर देश के प्रधानमंत्री जी ने मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक सबों से अपने अगल-बगल के तीर्थ क्षेत्र और मंदिरों में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करने का आह्वान किया है।

इसी क्रम में दरभंगा भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मकर संक्रांति दिन से ही लगातार विभिन्न मंदिरों और पूजा स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने का कार्य कर रहे हैं। आज युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बालेन्दु झा के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दरभंगा शहर के शुभंकरपुर मोहल्ले में बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर का साफ सफाई किया ।

इस संबंध में बताते हुए जिला अध्यक्ष बालेन्दु झा ने बताया की स्वच्छता में ही भगवान का निवास करते हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर हम सभी युवा साथी लगातार विभिन्न धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं आज शुभंकरपुर स्थित प्रचीन नागेश्वर नाथ मंदिर में युवा साथियों के साथ साफ सफाई किए हैं। साथ ही स्थानीय युवाओं और मंदिर कमेटी के साथ चर्चा कर 22 जनवरी को यहां विशेष रूप से पूजन हवन कर भव्य दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है।

इस स्वच्छता अभियान में मंदिर के पुजारी रोशन झा राजा कुमार साहनी जय भारद्वाज संजीत मिश्रा गोपाल झा राजेश राय आदि कार्यकर्ता सहभागी थे।