दरभंगा दिनांक : 13 जुलाई 2022 को मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय दरभंगा में एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में मिथिलावादी नेता अविनाश भारद्वाज, शरत झा, जिला परिषद सागर नवदिया, विद्या भूषण राय, संजय झा, कन्हैया कुमार, मुरारी मिश्रा उपस्थित थे।बैठक में नगर निगम, परिषद व नगर पंचायत चुनाव में दरभंगा मधुबनी व समस्तीपुर समेत सहरसा के अधिकांश सीटो पर लड़ने का निर्णय लिया गया एवं 21 अगस्त को आहूत संसद घेराव में भयंकर जुटानी पर भी रणनीति तैयार किया गया ।
बैठक की जानकारी देते हुए नेता अविनाश भरद्वाज ने बताया कि : पार्टी का उद्देश्य सशक्त-समृद्ध मिथिला का राजनीतिक उदय करने के लिए हुआ है। दशकों से मिथिला विरोधी मानसकिता की सरकारों ने मिथिला के साथ छल किया है। मिथिलावादी पार्टी मधुबनी व दरभंगा की सभी और सहरसा, सुपौल व समस्तीपुर में नगर-निकाय चुनाव में दमदार उम्मीदवार उतारेगी। मिथिला क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। यहां के युवा कौशलयुक्त श्रेष्ठ उद्यमी हैं, परंतु जितनी भी संभावनाएं थीं उसे इन अविकसित सोच के पटना व दिल्ली बैठे निरकुंश नेताओ ने नष्ट करने का काम किया है। जन-जन से सरोकार रखने वाले युवा अब नगर-निकाय में जाकर मिथिला के मुद्दों को मुखर होकर रखने का काम करेंगे।आगामी दिन में पार्टी पंचायत से लेकर मिथिला के प्रत्येक जिला में पार्टी विस्तार करेगी ।
वर्तमान मिथिला की जो हालात है वह नारकीय बन चुका है । इस हालात के जिम्मेदार यहाँ के वर्तमान स्थानीय वार्ड से लेकर विधायक तक जिम्मेदार है । भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यातायात बेपटरी है , जल जमाव घर – घर की कमी है। समय आ चुका है , बदलाव का । भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की , एक बड़े संघर्षशील आंदोलन की तो आगाज हो चुका है ।