पद यात्रा तीसरे दिन भी जोश जुनून के साथ जारी…दरभंगा के बदलाव का है संकल्प।
#MNN@24X7 दरभंगा। विगत 12 तारीख से आहूत MSU की पद यात्रा तीसरे दिन भी जारी रही। कल के पद यात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार कर रहे थे।तीसरे दिन की यात्रा वार्ड 16 से प्रारंभ होकर विभिन्न वार्डो में जागरूकता और जनजेतना जागृत करते हुए वार्ड 17 में रुकी। पद यात्रा में वक्ताओं ने विभिन्न चौक-चौराहा रुकते हुए, सभा को संबोधित करते रहे। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा को आम जनता, शोषित पीड़ित, वंचित समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि राजनेताओं के खोखले आश्वासन, छलावा एवं शोषण यहाँ की नियति बन गई। हम इसी मुद्दे को लेकर हम जागरूकता अभियान चला रहे है। AIIMS, एयरपोर्ट, आई टी पार्क व तारामंडल लड़कर बनाएंगे। आवास योजना में 30 हजार लेने पर भी हम रोक लगाएंगे। स्मार्ट सिटी का है सपना, पोखर बचाएँगे, जलजमाव मुक्त और जाममुक्त होगा नगर हमारा। नगर के स्कूलों में पढ़ाई एवं DMCH में इलाज और दवाई की व्यवस्था होगी। नगर के वार्ड में ही सुनवाई होगा, निकाय कार्यालय नही जाना पड़ेगा। नगर में दिन-रात होगी सफाई। अब पटना ही नही मिथिला का भी नगर समृद्ध, सुंदर व स्वच्छ होगा।
तीसरे दिन की पद यात्रा वार्ड 15 से होते हुए 16, 18, 20, 21, 22, 24, 25, 28, 34, 27 होते हुए वार्ड नंबर 17 में समाप्त किया गया। जहाँ पर दर्जनों एमएसयू सेनानी ने रात्रि विश्राम किया। यात्रा 12 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक चलेगा। यात्रा का उदेश्य दरभंगा को बदलना हैं जो अपने वर्तमान हालत पर रो रहा है।
पूरा दरभंगा जाम जलजमाव से त्रस्त हैं अब हम लोगो को आंदोलन के लिए जगा रहे हैं। यहां पर आम लोगो का काफी समर्थन हमलोगो को मिल रहा है। आने वाले समय में हमलोग बड़े स्तर पर आंदोलन को तैयार हैं। जिसकी तैयारी इस पैदल यात्रा से किया जा रहा है। 5 दिन 48 वार्ड 80 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा वार्ड 48 पंडासराय में समाप्त किया जाएगा
इस पद यात्रा में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, प्रवक्ता अमन सक्सेना, मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय, जिला परिषद सदस्य संजय चौपाल,नगर अध्यक्ष अर्जुन दास, अनीश चौधरी, मुरारी मिश्रा, भरत महापात्रा, आदित्य मंडल, रणधीर झा, प्रवीण झा, नवीन साहनी, अंकित आज़ाद, अमित कुमार, सौरभ कुमार, अमित कुमार, नवीन सोनी, डीकसन कुमार, अमन कुमार, अंकित आज़ाद,सुमित कुमार, सचिन कुमार, अमन महासेठ, रणधीर झा, अमित कुमार, प्रवीण झा, आदित्य मण्डल समेत कई सेनानी मौजूद रहे।