दरभंगा। दाँत मनुष्य के शरीर का महत्वपूर्ण अंग है और इसके स्वस्थ रहने से कई बीमारियों से स्वतः बचाव हो जाता है।फिर भी अधिकांश लोग दाँतों के प्रति लापरवाही बरतें है जिसके कारण अनेक गंभीर समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।

दाँतों की बीमारी का सबसे बड़ा कारण आधुनिक जीवन शैली भी है।लग्जरी लाइफ स्टाइल के कारण फास्टफूड खाने का चलन बढ़ा है।यह दाँतों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।ये बातें दंत चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने शहर के शिवाजी नगर स्थित गायत्री कॉलोनी में मरीजों का चेकअप करते हुए कही।

स्वयंसेवी संस्था डॉ प्रभात दास फाउण्डेशन के द्वारा लगाए गए निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में स्वगीय प्रो विजय कुमार झा की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी कल्याणी विजय ने मरीजों के लिए फ्री में दवाई उपलब्ध कराया।मौके समाजसेवी अशोक जायसवाल और अरूण शर्मा ने बताया कि गरीब तबके के लोग दाँतों में हल्की-फुल्की प्राब्लम को नजरअंदाज कर देते हैं।ऐसे लोगों के लिए इस तरह का शिविर लाभकारी साबित होता है।इसलिए ऐसे शिविर निरंतर आयोजित होना चाहिए।

मौके पर दंत चिकित्सक डॉ कृष्णा कुमार,अमरेश भगत,पीतांबर भगत,राजू कुमार आदि मौजूद थे।इस शिविर में कुल 278 मरीजों का निःशुल्क चेकअप कर उन्हें दवाई, टूथपेस्ट, ब्रश आदि दिया।