दिनांक 29 जुलाई, आज दिनांक 29 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा के स्वर्णजयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई राम बहादुर सिंह कॉलेज,अंदौर मोहिउद्दीननगर, समस्तीपुर के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ श्याम चंद्र गुप्ता के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर के अंदर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

डाॅ॰गुप्ता ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है। इसका संरक्षण पुत्रवत करना चाहिए। NSS पदाधिकारी डॉ शिवली रहमानी के संयोकत्व में सभी कार्यक्रमों को दिशा निर्देशित किया गया। “बढ़ती पर्यावरणीय चुनौतियां” विषय पर महाविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता का नेतृत्व महाविद्यालय भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रवि प्रकाश के द्वारा किया गया।

महाविद्यालय परिवार द्वारा 1 अगस्त सोमवार को क्विज प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इस प्रकार 4 अगस्त, 2022 तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसमें खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है l

मौके पर कॉलेज के सभी कर्मी यथा – डॉ.सुनील कुमार,प्रो.ब्रजेश कुमार, प्रो. सज्जन कुमार, प्रो.मधु कुमारी, प्रो.स्वाति सुमन, प्रो. शम्भू कुमार ,प्रो. राम नारायण राय, प्रो.प्रवीण कुमार, प्रो.मनोज कुमार सिंह, प्रो.रिंकी कुमारी अमरेंद्र कुमार प्रधान सहायक, अरुण कुमार, मुन्ना, अजित कुमार परमानन्द सिंह, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे l