आयोजन को लेकर जनकपुर जानकी मंदिर के महंत एवं नेपाल के बुद्धिजीवियों से मिला विद्यापति सेवा संस्थान का प्रतिनिधिमंडल
————-
विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में नवंबर महीने की 6, 7 एवं 8 तारीख को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह एवं अमेरिका में 22-23 दिसंबर को आयोजित हो रहे 20वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों को लेकर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू के नेतृत्व में संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जनकपुर नेपाल स्थित जानकी मंदिर के महन्थ महामण्डलेश्वर राम तपेश्वर दास सहित नेपाल के अनेक बुद्धिजीवियों से मुलाकात की।

प्रतिनिधि मंडल में अमेरिका में 20वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के आयोजन की सूत्रधार माला झा, संस्थान के शोभायात्रा संयोजक विनोद कुमार झा एवं कोषाध्यक्ष डा गणेश कांत झा शामिल थे। मुलाकात के दौरान स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह एवं अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के विभिन्न पहलुओं पर गहन विमर्श किया गया।

जानकारी देते हुए संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर अनेक अप्रकाशित धरोहर पांडुलिपियों के प्रकाशन के साथ ही आम पाठकों के पहुंच से बाहर हो रही धरोहर साहित्य सामग्रियों के प्रकाशन सहित मिथिला पेंटिंग एवं मिथिला की धरोहर कलाकृतियों के प्रदर्शन में नेपाली कलाकारों ने साहित्यकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर सहमति बनी।

उन्होंने बताया कि इस अभूतपूर्व आयोजन को यादगार बनाने के लिए जानकी मंदिर के महंत सहित बुद्धिजीवियों ने हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान नेपाल में मैथिली भाषा-साहित्य के अग्रणी साहित्यकार अयोध्यानाथ चौधरी, रामभरोस कापड़ि भ्रमर, हिमांशु चौधरी, पूनम झा मैथिली, अशोक दत्त, रंगकर्मी रितेश पाटली व अनिल कर्ण की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।