रासायनिक खादो की कालाबाजारी नहीं करेंगे बर्दाश्त-दिलीप कुमार राय।

23-24 सितम्बर 22 के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे प्रतिनिधि-चन्देश्वर सिंह।

अखिल भारतीय किसान महासभा उजियार पुर प्रखंड कमिटी की बैठक आज लोहागीर विद्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष चन्देश्वर सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है। बैठक में पूरे प्रखंड क्षेत्र में 10000 हजार किसानों को सन्गठन का सदस्य बनाने की कार्य योजना बनाई गई है वहीं पन्चायत एवं प्रखंड सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 23-24 सितम्बर 2022 को रोहतास जिला के विक्रमगन्ज में सन्गठन का राष्ट्रीय सम्मेलन में उजियार पुर प्रखंड से प्रतिनिधियो को शामिल होने पर विचार किया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि 2004 में किसानों के लम्बे सन्घर्षो के बाद बनी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को केंद्र की मोदी सरकार ने ठन्डे वस्ते में डाल दिया है जिससे किसानों का खेती घाटे का सौदा बन गया है और उद्योगपति और पून्जीपति मालामाल हो रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र की सरकार अगर वास्तव में किसान हितैषी है तो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव दिलीप कुमार राय ने कहा कि किसानों को जरूरत के अनुरूप रासायनिक खाद उपलब्ध कराने में केंद्र की मोदी सरकार विफल रही है वहीं प्रखंड एवं जिला प्रशासन खाद की कालाबाजारी रोकने, उचित मूल्यों पर सभी किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराने में विफल साबित हो रही है। धड़ल्ले से खाद की कालाबाजारी जारी है। उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान के बदले बिजली बिल माफ करे सरकार।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष चन्देश्वर सिंह ने कहा कि सन्गठन राष्ट्रीय सम्मेलन में उजियार पुर प्रखंड से भी प्रतिनिधि शामिल होंगे वहीं किसानों के हर समस्या को लेकर सन्घर्ष जारी रहेगा।

बैठक में शन्कर प्रसाद यादव, राम बलि सिंह, बैद्दनाथ सिंह, राजेश्वर राय, तननजय प्रकाश, राम कॄपाल राय, मनोज कुमार राय, शिव कुमार राय, रामाशीष सिंह, राम प्रीत सहनी, बालेश्वर राय, अशोक राय, बसन्त शर्मा, मुकेश शर्मा सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।