तीनों काला कॄषि कानून रद्द करे केंद्र की मोदी सरकार-ललन कुमार।

#MNN@24X7 अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक आज लेनिन आश्रम भाकपा माले जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता एवं माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।

सन्गठन का अखिल भारतीय सम्मेलन 23-24 सितम्बर 2022 को रोहतास जिला के विक्रमगन्ज में होना है जिसमें समस्तीपुर जिला से चुने हुए 14 प्रतिनिधि जिसमें 2 महिला प्रतिनिधि भाग लेंगे। आज की बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पन्चायतो अखिल भारतीय किसान महासभा का 21885 सदस्यता फाइनल किया गया। बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद पन्चायत एवं प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि 2004 में किसानों के लाभकारी खेती, बेहतरीन कॄषि नीति एवं किसानों के सुविधा के लिए स्वामीनाथन आयोग ने केंद्र की सरकार से सिफारिश की थी किन्तु वर्तमान में मोदी सरकार पूंजीपतियों के गोद में खेल रही है और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को ठन्डे वस्ते में डाल दिया है जिससे जिससे किसानों का सन्कट और गहरा हो गया है। वहीं तीनों काला कॄषि कानून लाकर किसानों का कमर ही तोड़ दिया है।

जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि जरूरत से कम रासायनिक खाद का आवंटन किसान विरोधी नीतियों को दर्शाता है। खुलेआम खाद की कालाबाजारी और ऊँचे कीमतों पर वितरण जिला में भ्रष्टाचार को ही नहीं बल्कि किसानों का शोषण को उजागर करता है।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने 21885 किसानों को सन्गठन में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया एवं उन्होंने आह्वान किया कि समस्तीपुर जिला में एक बङा किसान आंदोलन खड़ा करना होगा।

बैठक में जिला सचिव ललन कुमार, शन्कर प्रसाद यादव, चन्देश्वर सिंह, टिन्कू यादव, रविन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार राय, अशोक राय सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।