कल एन. एम .ओ. दरभंगा कि ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया । जिसमे बताया गया कि ” स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा “के तहत सम्पुर्ण बिहार प्रदेश मे कुल लगभग 500 स्थानो पर कल दिना’क 24-04-2022 रविवार प्रातःकाल 09 बजे दोपहर 01 बजे तक , चिकित्सा शिविर सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । इसी कडी मे दरभंगा जिला के विभिन्न प्रखंडो मे चिन्हित स्थानो पर मुफ्त चिकित्सा शिविर सह स्वास्थ्य जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा ।

शिविर मे अनुभवी चिकित्सको के परामर्श के साथ ही ,मुफ्त दवा वितरण, मुफ्त जाँच आदि कि सुविधा उपलब्ध रहेगी ।मेडिकल केम्प मे दरभंगा जिला के कई जाने माने वरिष्ठ चिकित्सको के साथ ही सेकडो कनिष्ठ चिकित्सक, मेडीकल के छात्र छात्राएं तथा स्वास्थ्यकर्मी, तथा सेवा भारती के कार्यकर्ता अपनी सहभागिता देगें । केम्प के लिए चिन्हित स्थानो मे
1. बघला
2.तारालही
3.जखरा
4.बेता
5.गिदरगंज
6.हवासा
7.बसहा
8.देकुली
9.बहेरी
10.पाराडीह
11.बाबू रामपुर
12. नया गांव
13.बिरौली
14.लधा
15.गौसाघाट
16.सरमोहनपुर
17.कोटा
18.बिरधीपुर
19.भिरौली
20.राधी
21.डोगरा
22.जोगियारा
23. मासा
24.अहियारी
25.सुपौल-1
26.सुपौल-2

प्रेसवार्ता को प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. राजेश कुमार झा, अध्यक्ष डाक्टर शीला साहु ,एन.एम.ओ. के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी एवं आई.एम.ए सचिव डाॅ आमोद कुमार झा, डॉ भरत कुमार एवं डा.देंवंत, विशाल ,जलज, आर्यन आदि ने संबोधितकिया ।