संपूर्ण टीकाकरण के लिये पंचायत स्तर पर चलाया जायेगा हर घर दस्तक अभियान
-आगामी शनिवार से चलाया जायेगा अभियान
– बुधवार व शुक्रवार को छोड़कर घर- घर जाकर दिया जायेगा टीका
– पंचायत स्तर पर बनायी गयी एएनएम की टीम
-अभियान से पूर्व आशा को घर- घर जाकर सर्वे करने का दिया निर्देश
दरभंगा, 2 जून। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर कवायद शुरू की गयी है। अब छूटे हुये लोगों को कोरोना रोधी टीकाकरण के लिये हर घर दस्तक अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान सप्ताह में बुधवार व शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन चलाया जायेगा। लिहाजा शनिवार से जन प्रतिनिधियों के सहयोग से पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को टीकाकृत किया जायेगा। इसके लिये एएनएम की टीम बनायी गयी है, जो घर- घर जाकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद टीका से वंचित लोगों को वैक्सीन की डोज देगी। वहीं पहले से टीका लेने वाले सदस्यों से सर्टिफिकेट की मांग की जायेगी, ताकि कोई भी सदस्य टीका बगैर छूटे नहीं। इस अभियान से पूर्व क्षेत्र की आशा को सर्वे करने का आदेश दिया गया है। उनको छूटे हुये लोगों की लिस्टिंग तैयार करने को कहा गया है।
विदित हो कि यह अभियान जून व जुलाई माह में चलाया जायेगा। बताया गया कि अभी भी एक लाख से अधिक लोग प्रीकॉशन डोज से वंचित हैं। वहीं 12 से 14 साल के केटोगरी में 50 प्रतिशत बच्चों को अब तक कोरोना से बचाव का टीका दिया जा चुका है। विदित हो कि इसे लेकर आज डीडीसी अमृशा वैश्य ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
शत प्रतिशत टीकाकरण के बाद देनी होगी लिखित जानकारी
विदित हो कि विभाग सभी पात्र लोगों को कोरोना से बचाव का टीका देने के लिये प्रयासरत है। इसे लेकर हर घर दस्तक अभियान चलाया जायेगा।
बताया गया कि पंचायत में टीम के द्वारा टीकाकरण पूरा होने के बाद संबंधित जन प्रतिनिधियों को बीडीओ को सभी पात्र लोगों के संपूर्ण टीकाकृत होने की लिखित जानकारी देनी होगी। उसके बाद उस क्षेत्र व पंचायत को पूर्ण टीकाकरण वाला क्षेत्र घोषित किया जायेगा। इसे लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने को कहा गया है।
-संपूर्ण टीकाकरण के लिये पंचायत स्तर पर एएनएम हर घर जाकर लोगों को टीका देगी। यह अभियान आगामी शनिवार से चलाया जायेगा। —डॉ अमरेन्द्र कुमार मिश्रा, डीआईओ