#MNN@24X7 भारत सरकार के स्वस्थ भारत अभियान के समर्थन में विश्वविद्यालय रसायन विज्ञान विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “स्वास्थ्य ही संपत्ति : उपचार से बेहतर बचाव ” योजना प्रारंभ करने जा रहा है।
इसके तहत प्रथम चरण में मानव के सबसे प्रमुख अंग आँख को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक करने एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन ए.एस. जी. आँख अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11/11/2022 को किया जा रहा है।
इस शिविर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के सभी विषयों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है।
ए.एस.जी. अस्पताल के डा. शाहिद मंजूर आगत प्रतिभागियों को नेत्र सुरक्षा की जानकारी देंगे। इसके बाद अस्पताल के विशेषज्ञों के द्वारा अभिरुचित छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मियों का आंख की जांच कर उचित परामर्श भी दिया जाएगा।