#MNN@24X7 दरभंगा, 14 दिसम्बर, जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी की अगुवाई में दरभंगा जिले के हनुमाननगर प्रखण्ड के पंचोभ पंचायत में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” आयोजित किया गया।

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” में डॉ. ऋचा गार्गी, प्रबंधक संतोष चौधरी व बी.पी.एम निशांत कुमार ने हिस्सा लेकर जीविका दीदियों का मनोबल बढ़ाया और सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी और लाभ लेने को प्रेरित किया।हनुमाननगर प्रखण्ड के जीविका दीदियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

उक्त अवसर पर डी.पी.एम (जीविका) ने जीविका परियोजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों को मिले, इसी उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से मेरी जुबानी मेरी कहानी कार्यक्रम के तहत फीडबैक भी लिया जा रहा है, जिससे जन- कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो पायेगा।

संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि जिले के सभी प्रखण्डों में 01 दिसम्बर से 26  जनवरी तक विभिन्न पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के जरिये लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ऑडियो-वीडियो क्लीप के माध्यम से दी जा रही है।

कार्यक्रम के दरम्यान आमजनों से पीएम आवास योजना, शौचालय, जीविका, मनरेगा, उज्ज्वला गैस आदि योजनाओं के लाभुकों से योजना के क्रियान्यवन के बाबत फीडबैक लिया गया।

बी.पी.एम. निशांत कुमार ने कहा कि इस संकल्प यात्रा में क्षेत्र की दीदियों ने बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभायी।
   
कार्यक्रम के सफल संचालन के उद्देश्य से सामाजिक प्रबंधक नरेश कुमार, बी.पी.एम निशांत कुमार व हनुमाननगर बी.पी.आई.यू के क्षेत्रीय समन्वयक रमेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक रचना पराशर, कैडर व जीविका दीदियाँ मौजूद थी।