#MNN@24X7 पटना, लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले को लेकर लालू एंड फैमिली की मुश्किलें दिनोदिन बढ़ती ही जा रही हैं. आज ईडी के अधिकारी पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे हैं.

सूत्रों के अनुसार एक पत्र राबड़ी आवास में ईडी अधिकारी द्वारा सौंपा गया है. बार-बार बुलाने के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं होने से ही जुड़ा यह पत्र बताया जा रहा है. तेजस्वी यादव लगातार दो बार ई़डी अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद यह तीसरा समन दिया गया है. वैसे तेजस्वी यादव एक बार ईडी को अपना जवाब दे चुके हैं. ऐसे में इस समन के बाद तेजस्वी उपस्थित होते हैं कि नहीं इस पर निगाह टिकी रहेगी. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला चौदह साल पुराना है. उस दौरान लालू यादव रेल मंत्री थे. सीबीआई चार्जशीट के अनुसार रेल मंत्री रहने के दौरान नौकरी बदले जमीन ली गई थी. मामले में सीबीआई ने दबिश देकर लालू परिवार और उनके करीबियों पर कार्रवाई भी की थी. लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को गिरफ्तार भी किया गया था.