इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) द्वारा संगठित हो हल्ला बोल अभियान के तहत पूसा प्रखंड में शुरू किया गया गांव यात्रा।:- रौशन कुमार यादव।

#MNN@24X7 पूसा 1 जून, आज इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के बैनर तले आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव के नेतृत्व में “संगठित हो – हल्ला बोल अभियान” के तहत पूसा प्रखंड के बिशनपुर बथुआ पंचायत व कुबौलीराम पंचायत में हुई ‘गांव यात्रा’ की शुरुआत।

आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ सम्मानजनक रोजगार के लिए आरवाईए गांव-गांव में नौजवानों से संवाद करते हुए प्रखंड और जिला स्तर पर यूथ असेंबली लगाएगी।

आगे उन्होंने कहा कि रोजगार के सवाल को देश का सबसे प्रमुख सवाल बनाते हुए नौजवानों को संगठित कर 01 अगस्त को दिल्ली में होगा “यूथ पार्लियामेंट” जिसमें समस्तीपुर जिला से सैकड़ों नौजवानों दिल्ली में भाग लेंगे।

मौके पर खैग्रामस नेता सुरेश कुमार, राहुल कुमार, संजय कुमार,सोनू कुमार, रौशन कुमार, राजा कुमार, साहिल कुमार, राजेश कुमार, विवेक कुमार, अजय कुमार, छोटू कुमार, संदीप कुमार, राजा बाबू, अनिल कुमार, रमेश कुमार प्रमोद कुमार, सकलदीप कुमार, महेश कुमार दर्जनों नौजवान उपस्थित थे।