#MNN@24X7 वाराणसी, इन दिनों टमाटर लोगों को रुला रहा है।मामला यहां तक पहुंच गया है कि टमाटर के दाम बढ़ने से इसकी चोरी भी हो रही है।देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में एक टमाटर विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर रखा है।

सातवें आसमान पर टमाटर का दाम।

टमाटर का दाम इन दिनों सातवें आसमान पर है।देश के कई हिस्से में एक किलो टमाटर पेट्रोल के दाम से अधिक है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और गुजरात में जहां टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में टमाटर का दाम 150 रुपये पार है।

हमारे पास दुकान में है टमाटर।

देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में टमाटर विक्रेता अजय फौजी का कहना है कि टमाटर के करीब ग्राहकों के आने से रोकने के लिए बाउंसरों को रखा है।कहा कि मैंने बाउंसरों को काम पर रखा है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से टमाटर की कीमत में बहुत बढ़ोतरी हुई है। लोग हिंसा कर रहे हैं और यहां तक ​​कि टमाटर भी लूट रहे हैं।अजय ने कहा कि हमारी दुकान में टमाटर है, तो हम कोई बहस नहीं चाहते हैं।इसलिए हमने यहां बाउंसर रखे हैं। टमाटर 160 रुपये किलो बिक रहा है। ऐसे में लोग 50 या 100 ग्राम ही खरीद रहे हैं।

स्मार्टफोन लेने पर 2 किलो टमाटर फ्री।

मध्‍य प्रदेश में अशोक नगर में मोबाइल शोरूम संचालक ने एक स्मार्टफोन लेने पर 2 किलो टमाटर फ्री देने का ऑफर निकाला है। यहां टमाटर का दिम 160 रुपये के पार पहुंच चुका है।अशोक नगर में एक स्मार्टफोन की दुकान है। टमाटर के बढ़ते दाम को देखते हुए दुकानदार ने उन ग्राहकों को टमाटर देने का फैसला किया, जो उनके वहां से स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। शोरूम संचालक का कहना है कि जब से यह स्कीम उन्होंने लागू की है तब से ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है।

(सौ स्वराज सवेरा)