#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, केंद्र सरकार द्वारा हीट एंड रन मामले में 10 लाख रूपये जुर्माना एवं 7 साल की सजा देने के सख्त कानून के खिलाफ समस्तीपुर के ताजपुर राजधानी चौक एवं अस्पताल चौक पर ट्रक चालकों ने ट्रक लगाकर किया नेशनल हाईवे जाम कर कानून वापस लेने की मांग की।

चालकों के आंदोलन को इनौस जिला अध्यक्ष आसिफ होदा, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने समर्थन करते हुए कहा है कि यह जल्दबाजी में बनाया गया कानून है। इसमें ट्रक चालकों एवं चालकों के संगठन से राय नहीं लिया गया जो खेदजनक है। 8-10 हजार रूपये महिने कमाने वाले चालकों से 10 लाख रुपये जुर्माना लेना एवं 7 साल सजा देना अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ चालकों के आंदोलन के साथ भाकपा माले खड़ी है। माले नेताओं ने इस कानून से सख्त प्रावधान वापस लेने की मांग की।