दरभंगा से कन्वेंशन में भाकपा माले से शामिल होंगे सैकड़ों नेता कार्यकर्ता
दरभंगा, १८मई२०२२ कल पंडासराय भाकपा माले कार्यालय मेंआयोजित माले जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर ५जून को पटना में महागठबंधन द्वारा आयोजित कन्वेंशन को सफल बनाने की तैयारी पर व्यापक चर्चा की गई और भाकपा माले द्वारा उस कन्वेंशन में सैकड़ों नेताओं कार्यकर्ताओं की भागीदारी करने का फैसला लिया गया।
उस कन्वेंशन को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य एवम राजद नेता तथा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजेश्वी यादव सहित अन्य नेता संबोधित करेंगे। आज सांप्रदायिक फासीवाद से संघर्ष करके लोकतंत्र संविधान तथा नागरिक अधिकारों की रक्षा बुलडोजर राज से करना मुख्य कार्यभार है।
जिला कमेटी की बैठक में खेग्रामस सदस्यता अभियान को तेज करके सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने का फैसला लिया गया और सदस्यता अभियान को १५जून तक चलाने का निर्णय लिया गया। खेगामास सदस्यता लक्ष्य को पूरा कर के पार्टी के प्रखंड और जिला सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में आर के सहनी, कल्याण भारती, जंगी यादव, नन्दलाल ठाकुर, नेयाज अहमदधर्मेश यादव, ललन पासवान, विश्वनाथ पासवान, हरि पासवान अकबर रजा, संतोष यादव, राम विलास मंडल, देवेंद्र चौधरी धनश्याम यादव, अवधेश सिंह सहित अनेक लोग शामिल थे।