दिनांक -23.04.22 को समस्तीपुर शहर के तिरहुत एकेडमी हाई स्कूल में महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंहजी की “जयंती समारोह -सह -विजयोत्सव ” बेहद हर्ष व उमंग के साथ मनाया गयाl कार्यक्रम का उद्घाटन दीप-प्रज्वलित करके और वीर कुंवर सिंहजी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा सहायक योजना पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से कियाl विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने सम्बोधन में कहा की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक व प्रथम सिपाही विद्रोह के प्रणेता ऐतिहासिक महापुरुष बाबू वीर कुंवर सिंहजी ने 80 वर्ष के उम्र मे भारत से अंग्रेजो को भगाने के लिए अपना जीवन दावँ पर लगाकर ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेकर लड़ने का काम किया l
उन्होंने कहा की हम सभी भारतीयों को अपने गौरवपूर्ण इतिहास से प्रेरणा लेते हुए बाबू वीर कुंवर सिंहजी के पदचिन्हो पर चलने का प्रयास करना चाहिए l सहायक जिला योजना पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंहजी ने अपने जीवन का क्षण-2 तथा शरीर का कण-2 गरीबो के कल्याण तथा देश को अंग्रेजो से आजाद कराने के लिए किया l
उन्होंने कहा की एक महान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में बाबू वीर कुंवर सिंहजी सदैव याद किये जाते रहेंगे l उनका सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय है l अतिथियों का स्वागत जितेन्द्र सिंह चंदेल ने माला , पाग, चादर , मोमेंटो और तलवार देकर किया l कार्यक्रम में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चंदेल तथा संचालन स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने की l
मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , जिला योजना सहायक पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ,राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र भगत , पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय,प्रोफेसर विजय कुमार शर्मा, प्रोफेसर विजय कुमार गुप्ता , प्रोफेसर मेघनाथ सिंह ,रामानंद झा , बमबहादुर सिंह , रामलगन सिंह , विनय कृष्ण, राम विनोद पासवान , नन्द कुमार नवीन, जितेन्द्र सिंह चंदेल , राकेश कुमार ठाकुर , बनारसी ठाकुर , पप्पू यादव , डाo सूरज दास, मोo शाहिद हुसैन, रंजीत कुमार रम्भू ,संदीप सरकार, प्रमोद सिंह , अशोक साह, सुरेन्द्र रजक , गणेश रजक तथा रामकुमार शर्मा आदि मौजूद थे l