#MNN@24X7 दरभंगा, 02 नवम्बर – गौरतलब है कि 03 नवंबर से नेहरू स्टेडियम के निकट दरभंगा ऑडिटोरियम में रूद्र सावित्री दरभंगा माइंड फ़ेस्ट के दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
स्कूली छात्रों के लिए आयोजित किए जा रहे इस फेस्ट में 100 से भी अधिक विद्यालयों के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
दरभंगा माइंड फेस्ट के सचिव विशाल गौरव ने जानकारी दी कि अंतिम चरण की तैयारी के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में माइंड फेस्ट टीम एवं शिक्षकों की बैठक हुई। कार्यक्रम स्थल पर ही आयोजित इस मीटिंग में इवेंट से जुड़े सभी बारिक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
माइंड फेस्ट में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है । ऑनलाइन निबंधन की सीमा 01 नवंबर को रखी गई थी जबकि स्कूलों को अपनी सूची भेजने के लिए 02 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे तक का समय दिया गया था। विदित हो कि इस फेस्ट में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र स्पेलिंग बी, क्रिएटिव राइटिंग, मेंटल एबिलिटी, पेंटिंग, क्रॉसवर्ड, जेनरल क्विज एवं इंडिया क्विज जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं।
02 Nov 2022