अपराह्न 05:00 बजे सदर प्रखण्ड के लोआम में एवं अपराह्न 07:00 बजे बेनीपुर प्रखण्ड के महिनाम में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में लेंगे भाग।
#MNN@24X7 दरभंगा, 04 अगस्त, मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार संजय कुमार झा अपने निर्धारित परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान 05 अगस्त को पूर्वाह्न 10:30 बजे दरभंगा सदर प्रखण्ड के चतरिया में, मध्याह्न 12:00 बजे शुभंकरपुर में एवं अपराह्न 03:15 बजे बहादुरपुर प्रखण्ड के उघरा में विभागीय योजनाओं का लोकार्पण करेगें।
तत्पश्चात मंत्री महोदय अपराह्न 05:00 बजे दरभंगा सदर प्रखण्ड के लोआम में तथा अपराह्न 07:00 बजे बेनीपुर प्रखण्ड के महिनाम में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।