समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज शहर के मोडेल इंटर विद्यालय परिसर में स्थित बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया तथा वार्डन को आवश्यक निर्देश दियाl छात्राओं ने विधायक से कहा कि छात्रावास में मात्र एक शिक्षिका है फलतः समुचित पढ़ाई नहीं हो पाती हैl छात्राओं ने विधायक से शिक्षकों की कमी को दूर करने हेतु अपेक्षित पहल करने का आग्रह कियाl

विधायक ने अपने निरीक्षण में पाया कि छात्रावास में कुल 100 बेड हैl नामांकित छात्राओं की संख्या 84 है जबकि निरीक्षण के समय मात्र 26 छात्राएं ही छात्रावास में थीl छात्रावास में पानी हेतु समरसेबल की व्यवस्था थी लेकिन चापाकल नहीं थाl केवल एक शिक्षिका है जो वार्डन भी है तथा एक भी क्लर्क या चपरासी नहीं हैl छात्रावास में केवल मोडेल इंटर विद्यालय की छात्राओं को ही रखा गया हैl

विधायक ने कहा कि इस छात्रावास में शहर के दूसरे विद्यालय की छात्राओं का भी नामांकन होना चाहिएl इस मामले को लेकर वो जल्द ही जिलाधिकारी से मिल कर अपेक्षित पहल का आग्रह करेंगेl विधायक ने वार्डन को छात्रावास में बच्चो की संख्या को बढ़ाने, बच्चों को मेनू के अनुरूप ही भोजन देने तथा उन्हें पढ़ाने का निर्देश दियाl

उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगीl मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद सचिव राकेश यादव, समाजसेवी बेबी साह, मोo नौशाद, मोo पप्पू मस्तान, मोo डब्लू खान, प्रोo रजनीश कुशवाहा, संदीप सरकार, रवि आनंद तथा जयलाल राय आदि मौजूद थेl