आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वो है बांदीकुई,राजस्थान की रहनेवाली कृतिका जांगिड़ नाम की यह बच्ची। जिसकी उम्र है मात्र 13 वर्ष की है और कक्षा आठवीं में पढ़ती है। इंस्टाग्राम पर इसका परिचय नेपाल के रहनेवाले इजरायल नामक युवक से हुआ जो कतर में काम करता था।
इजरायल ने अपनी डीपी पर एक आकर्षक युवक की तस्वीर लगा रखी थी। इसलिए कृतिका वास्तविक इजरायल को वही युवक समझकर उसकी तरफ आकर्षित हो गई और दोनों के बीच की दोस्ती और प्रेमसंबंध इस हद तक पहुंच गए कि 19 जून 2022 को घर के पास की दुकान से कुरकुरे खरीदने के बहाने कृतिका अपने प्रेमी इजरायल के साथ घर से भाग गई।
कृतिका को भगाने के लिए प्रेमी इजरायल फ्लाइट से कतर से बांदीकुई पहुंचा था। कृतिका के गायब होते ही उसके घर में घर में हड़कंप मच गया। सबने यही समझा कि बच्ची का अपहरण हो गया है।फिर फोटो के साथ विस्तृत जानकारी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया और सोशल मीडिया का सकारात्मक पक्ष भी देखिए कि दरभंगा,बिहार में जिस ट्रेन में यह दोनों चढ़े उसी ट्रेन में बैठे एक युवक के व्हाट्सएप पर किसी ग्रुप में कृतिका की फोटो के साथ संदेश भी आया हुआ था। उस युवक ने पुलिस को तत्काल सूचना दी और दोनों को ट्रेन से उतार लिया गया। बच्ची को परिवार को सौंप दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि उस लड़की को कतर ले जाकर उसे बेचने का प्लान था।
अब सोचिए,19 जून को गायब हुई 13 साल की टीनएज बच्ची कल 23 जून को मिली है,तब तक इसके मातापिता, परिवार का क्या हाल हुआ होगा? चिंता के कारण कितना रोए,तड़पे होंगे? पर जरा सोचिए अगर बच्चे को अच्छे कपड़े,मोबाइल, शिक्षा सब सभ के साथ-साथ अगर अच्संछे संस्कार भी मिले होते। शायद इसी में कहीं कुछ कमी रह गई। तभी तो एक अजनबी से इतनी दोस्ती बढ़ाते हुए उसने कभी अपनी माँ या परिवारीजनों को इस मित्रता की जानकारी तक नहीं दी।
कितनी भारी पड़ी यह कमी। बच्ची का फोटो देखिए। 13 साल की मासूम आयु में इंस्टाग्राम पर स्वतंत्र अकाउंट बनाना और ऐसी फोटो डालना क्या खतरनाक नहीं है? क्या चाइल्ड ट्रैफिकिंग वाले इस चेहरे को देखकर भांप नहीं लेंगें कि यह बच्ची कितनी आसान शिकार है?अपने घरों के बच्चे हम सभी को मासूम लगते हैं पर हमारे ऐसा सोचने से दुनिया भर में घूम रहे क्रूर राक्षस उनका शिकार करना नहीं छोड़ देंगे। आपसे प्रार्थना है कि अपने बच्चों के इंटरनेट व सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखिए,डाँटिए फटकारिए नहीं, आराम से बात कीजिए और समाज में हो रहे इन घटनाक्रमों से सहजता से परिचित भी करवाइए।
उन्हें विश्वास में लीजिए। कोई बात शेयर करने पर आपे से बाहर मत हो जाइए। जैसे आजकल छोटी छोटी आयु के बच्चे भी जाने अनजाने हस्तमैथुन करने लगते हैं और यह बात पता चलते ही मातापिता का आत्महत्या करने को जी चाहता है पर इस तरह तिल का ताड़ बनाने की आवश्यकता नहीं है। बच्चे को उसकी रुचि की गतिविधियों में व्यस्त रखकर बहुत आराम से ये सब आदतें छुड़ाई जा सकती हैं।
एक आखिरी बात, कर्मफल की बात हमेशा करता हूँ। हम बहुत धनवान और शक्तिशाली हो सकते हैं,संसार में किसी साले की औकात नहीं हमारा कुछ उखाड़ ले हम ऐसा सोचते हैं पर कभीकभी हमारे कर्मों का पुरस्कार हमें हमारे ही जिगर के टुकड़ों के जरिए मिल जाता है। सोचिए, इसके मातापिता के पूर्वजन्म के ना जाने किन कर्मों के फलस्वरूप इस बिटिया ने नादानी में ही सही उन्हें इतना तड़पाया,खून के आँसू रुलाए। यही कर्मफल है। हो सकता है इस जन्म में वे बहुत सदाचारी और परोपकारी व्यक्ति हों पर कर्मफल जन्म जन्मांतर तक पीछा करते हैं। इसलिए हो सके तो अपने से कमजोर का कभी दिल मत दुखाइएगा,पाप का धन घर में मत लाइएगा। बाकी आप सभी मुझसे अधिक समझदार हैं।