दरभंगा शहर विधानसभा सारा मोहनपुर पंचायत गौशाला भूमि पर हो रहे सदर अस्पताल के निर्माण के दौरान भू अनुदान और प्रचार धारी वर्षों से रह रहे परिवारों को जिला प्रशासन बिना किसी नोटिस के उजाड़ने का काम कर रही है। गंगवारा अंबेडकरनगर में लगभग 200 परिवार जो कि विस्थापित थे और उनको भू अनुदान में भू अर्जन कार्यालय से मिला हुआ था। अधिकांशत लोगों के पास में जमीन के कागजात भी हैं अपडेटेड जमाबंदी भी है लेकिन कहीं ना कहीं जिला प्रशासन अपने मनमानी पर आई हुई है और एक एक करके लोगों के घरों को तोड़ने का काम कर रही है लोगों में असमंजस का माहौल है कहीं ना कहीं आज न कल उनकी बारी भी आएगी उसी के संदर्भ में आज अंबेडकर नगर के लोगों ने एक बैठक किया।
उस बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश नायक उपस्थित हुए लोगों से उनकी बातें सुनी जमीन से संबंधित कागजात भी देखें और यह पता चला कि इन परिवारों के साथ कहीं ना कहीं अन्याय हो रहा है। आज लोगों को ही लग रहा है कि उनकी आवाज सुनने वाला इस डबल इंजन की सरकार में कोई नहीं है निश्चित तौर पर आज अगर राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में बिहार की सरकार होती तो इस समाज में वंचित लोगों को उजाड़ने का दुहास कोई भी नहीं करता।
राकेश नायक ने यह मांग उठाया कि इन विस्थापित लोगों को जिला प्रशासन सुनियोजित ढंग से जमीन मुहैया कराए। और जिस पीड़ित परिवार का मकान इस अतिक्रमण को मुक्त कराने में टूटा है जो कि कहीं ना कहीं इंदिरा आवास और अन्य सरकारी योजनाओं से बना हुआ था इनकी भी भरपाई सरकार करें। वहां आई हुई महिलाओं ने कहा कि जब सरकार को हमसे वोट लेना था तो हमारे नामों को अभिलंब वोटर लिस्ट में दर्ज कराया गया उसी आधार पर हम लोग बीपीएल धारी भी बने हमारे घरों में बीपीएल बिजली का कनेक्शन भी लगा लेकिन जब सरकार को हम लोगों से काम लेना था तो हमें कहीं रोका नहीं गया और आज सरकार में बैठे भू माफियाओं के द्वारा इस जमीन को मुक्त करा कर फिर से निजी लोगों के हाथों में लीज के माध्यम से दे दिया जाएगा।
युवा राजद के साथियों के सांग समाज में दबे कुचले की आवाज को राजद के साथियों ने बुलंद किया है आज लोगों में कहीं ना कहीं एहसास है प्रदेश में राजद की सरकार होती तो आज इन शोषित वंचित हो को यूं ना उजड़ा जाता।
इस बैठक मे सारा मोहम्मदपुर पंचायत के वार्ड मेंबर विपिन पासवान, अर्जुन पासवान, ललित यादव, मिथिलेश महतो, युवा राजद के महानगर उपाध्यक्ष टिंकू बाड़ी वार्ड 14 के वार्ड अध्यक्ष राजा राउत, पवन यादव, राहुल यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
27 Jun 2022