दरभंगा। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारि महासंघ द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज विश्विद्यालय के धरनास्थल पर बैठे कर्मचारी, कर्मचारी अपनी 7 मांग को लेकर धरने पर बैठे जिसमे उनकी सबसे अहम मांग थी रिटायर कर्मचारियों में जिन लोगो के पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। उन सबों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।
अगर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया तो वे सभी एक हफ्ता के बाद उग्र आंदोलन करेंगे। सेवा निर्मित कर्मचारी को 2 लाख रुपए दिया गया है किसी को ₹500000 दिया गया हमें उससे कोई मतलब नहीं आप किसी को कितना देते हैं क्या देते हैं हमें उससे कोई मतलब नहीं आप हमें हमारा पेंशन का भुगतान ₹200000 अभिलंब दे दे अगर यदि नहीं दिया गया तो हम लोग आंदोलन कर जेल जाने तक के लिए तैयार हैं।
हम लोग गरीब लोग हैं 2014, 2015, 2016, 2017 और भी वर्ष के कर्मचारी जो रिटायर हुए थे हैं उनका पेंशन अभी तक नहीं मिला हम लोग को पेंशन दे दे वरना हम लोग जेल में जाकर खिचड़ी खाएंगे और इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय होगा।
30 Jun 2022