आयुष्मान योजना से वंचित लाभार्थियों का आज से जिले में बनेगा आयुष्मान कार्ड

पंचायत भवन में विशेष शिविर लगाकर कार्यपालक सहायक बनाएंगे कार्ड

सिविल सर्जन के द्वारा 23 प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

पात्र लाभार्थियों का बनता है आयुष्मान कार्ड

समस्तीपुर/4जुलाई। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का निबंधन कराया जाना है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर सोमवार को 23 प्रचार वाहन को सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएस ने कहा कि आज से 20 जुलाई तक जिले में विशेष अभियान के तहत अब तक गोल्डन कार्ड से वंचित लोगों का कार्ड बनाया जाएगा कार्ड पंचायत भवन में कार्यपालक सहायक के द्वारा सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कैंप मोड में बनाया जाएगा. पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाने के लिए पंचायती राज पदाधिकारी मुखिया टोला सेवक आशा आंगनवाड़ी सभी के द्वारा लोगों को मोब्लाइज किया जाएगा तथा कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सूचित किया जाना है. जिले के शहरी क्षेत्र में व प्रखंडों में प्रचार वाहन द्वारा इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी का संदेश पहुंचायेगी। बताया गया कि वहीं जिले में कुल टारगेट 26,94,227 है अब तक जिले में 3,34,297लोगों का कार्ड बनाया गया है। इसके लिए डेटाबेस पहले से तैयार है। जरूरत है उक्त लाभार्थियों को चिह्नित कर उसे कार्ड उपलब्ध कराने की।

सर्जन ने बताया कि इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक नि:शुल्क स्वास्थ्य की सभी सुविधाएं बड़े-बड़े अस्पताल में दी जाती है। भारत सरकार की यह अनूठी पहल है। जिन लोगों ने कार्ड बना लिया है, वे इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। वहीं जो छुटे हुए हैं, उन्हें निश्चित रूप से इस जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को फायदा होगी।

पात्र लाभार्थी को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज:

डीपीसी कंचनमाला ने बताया कि यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.पात्र लाभार्थी को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 को गरीबी से परेशान लोगों के नि:शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इसमें सोशल इकनॉमिक कॉस्ट सेंसेज 2011 (सेक डेटा) के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को लाभ दिलाने के लिए पात्र माना गया है।

जिले में सरकारी अस्पताल सहित 16 निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना का मिलता है लाभ :

आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के इलाज के लिए सभी सरकारी अस्पताल सहित जिले के 16 निजी अस्पताल चयनित किए गए हैं। जिसमें होप हॉस्पिटल, मुस्कान सेवा सदन, समस्तीपुर आई हॉस्पिटल,जीवन सहारा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, शिवांगी नर्सिंग होम, लाइफ केयर हॉस्पिटल, डॉक्टर आरपी मिश्रा हॉस्पिटल, आदित्य आई हॉस्पिटल, संवेदना हॉस्पिटल, जे.एच हॉस्पिटल,सी मैक्स हॉस्पिटल, अपोलो डेंटल, श्याम शिशु सदन, मिथिला आंख अस्पताल, बाबा हॉस्पिटल दलसिंहसराय, पुष्पलता देवी चिल्ड्रन हॉस्पिटल आदर्श नगर समस्तीपुर हैं।