दरभंगा भोगेंद्र झा चौक के पास जन अधिकार पार्टी के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।ज्ञात हो कि पटना के राजीव नगर और नेपाली नगर में पुलिस प्रशासन की गई कार्रवाई के खिलाफ आज पप्पू यादव के आह्वान पर जन अधिकार युवा परिषद और युवा शक्ति के तत्वावधान में दरभंगा के इनकमटैक्स चौराहा पर पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान पार्टी ने राजीव नगर और नेपाली नगर की जनता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए सरकार से आग्रह किया कि जिनके घर तोड़े हैं, उनको मुआवजा के साथ साथ पुनर्वास सुनिश्चित करें। साथ ही जिनका घर टूटने वाला है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।