दरभंगा। मंगलवार को भी जारी रहा दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का धरना प्रदर्शन। दैनिक वेतन भोगी वनकर्मी कर्मचारी संघ बिहार दरभंगा की ओर से पिछले 11 मई से अब तक वन विभाग कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा जो अब तक जारी है।जानकारी रहे की अब तक पिछले 14 महीने के वेतन भुगतान नहीं होने को लेकर वन कर्मियों के द्वारा धरना प्रदर्शन हो रहा है। धरना प्रदर्शन के दौरान वन कर्मियों ने अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा।
बातचीत के दौरान वन कर्मियों ने अपनी बातों को रखा।वन कर्मियों ने बताया पिछले चार दशकों से हम लोग वन विभाग में काम कर रहे हैं।पिछले 14 महीने के वेतन का भुगतान विभाग द्वारा अब तक आखिर क्यों नहीं किया गया है। हमें हमारे वेतन अब तक नहीं मिले हैं?
बढ़ती महंगाई और परिवार चलाने में हो रही दिक्कत से परेशान होकर वन कर्मियों ने प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को रखा और जल्द से जल्द 14 महीने के वेतन भुगतान का आग्रह किया गया। दैनिक वेतन भोगी वन कर्मियों ने कहा कि जब तक विभाग के द्वारा उन लोगों की मांगे पूरी नहीं की जाती है। तब तक वो धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
दरभंगा से निरज कुमार राय की रिपोर्ट।