गुरुवार को शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थान में जाकर छात्रों को आंदोलन के लिया किया जागरूक।

#MNN@24X7 दरभंगा, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम 11 मार्च एलएनएमयू चलो आंदोलन के लिए जन-संपर्क अभियान गुरुवार से शुरू कर दिया गया हैं!इस जन-संपर्क अभियान में शामिल चर्चित छात्र नेता व एमएसयू के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना और विवि प्रवक्ता नारायण मिश्रा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की 11 मार्च को 15 सूत्रीय मांग को लेकर संगठन एक बार फिर से बड़ा आंदोलन करने के लिए मिथिला विश्वविद्यालय जा रहा हैं!

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी संगठन विश्वविद्यालय में बड़ा आंदोलन करके बदलाव लाने का काम किया है। जिसमें काफी हद तक हम सफल भी हुए। सत्र नियमित करना, 40 वर्ष बाद छात्र संघ चुनाव कराना, विभिन्न कॉलेज में पीजी की पढ़ाई चालु करवाना, यह हमारे आंदोलन का ही परिणाम रहा हैं। लेकिन पिछले 4 सालो से विश्वविद्यालय में कुव्यस्था फैलता ही जा रहा है। छात्र पड़ेसान हैं परीक्षा रिजल्ट का कोई अता पता नहीं है। कोई भी कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात नहीं कर रहा हैं। विश्वविद्यालय डिग्री बांटने का दुकान बन चूका हैं जहाँ प्रत्येक साल लाखों छात्र बिना शिक्षा का ही डिग्री लेने का काम कर रहा हैं। हम इस कुव्यस्था के खिलाफ खड़े हैं। जब तक छात्र हित का मांग पूरा नहीं होगा ऐसे ही आंदोलन होता रहेगा!छात्र-संघ चुनाव छात्रावास एससी-एसटी छात्र व छात्राओं का मुफ्त शिक्षा लागू करना डिस्टेंस और लॉ में पढ़ाई चालू करना स्नातक और पीजी का सत्र नियमित करना प्रोफसर की बहाली विभिन्न कॉलेज में पीजी की पढ़ाई ई-लाइब्रेरी लेबोरेट्री कैंटीन खेल खुद की सुविधा उपलब्ध कराना जैसे मांग शामिल हैं जिसके देखते हुए विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जन-संपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं। गुरुवार को फेज फिजिक्स आस्था मैथमेटिक्स कुंदन कॉमर्स क्लासेज आइडियल कॉमर्स एसके कोचिंग संस्थानों के छात्रों से आंदोलन के लिए जन-संपर्क किया गया कहा यह आंदोलन विशाल छात्र आंदोलन होगा जिसमे छात्र हित का मुद्दा शामिल हैं हजारों हजार की संख्या में छात्र 11 मार्च आंदोलन में शामिल होंगे जिसकी तैयारी में संगठन के सदस्य लग चुके हैं।