मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष के स्थानांतरण निरस्त करने व वर्तमान प्रोफेसर इंचार्ज को बर्खास्त करने तक जारी रहेगा अनशन – आइसा।

पूर्व प्रोफेसर इंचार्ज ने कॉलेज के इकोनॉमी को तथा वर्तमान प्रोफ़ेसर इंचार्ज ने एकेडमीक गतिविधि को कर रहा बर्बाद – सुनील

संगीन आरोप के घेरे में लोगो को आज विवि के कुलपति बना दिया जा रहा है – संदीप चौधरी

कल होगा कुलपति और कुलसचिव का पुतला दहन- आइसा।

#MNN@24X7 दरभंगा 27 सितंबर। आज आइसा विश्विद्यालय मुख्य स्थित धरना स्थल चौरंगी में समस्तीपुर कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाअध्यक्ष प्रोफेसर साधना शर्मा का स्थानांतरण निरस्त कर पुनः समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में पदस्थापित करने, शैक्षणिक प्रशासनिक अराजकता के जिम्मेवार व बदले की भावना से कार्य करने वाले वर्तमान प्रोफेसर इंचार्ज को बर्खास्त करने, पूर्व प्रोफेसर इंचार्ज मो. आलमगीर के कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने के नाम पर कॉलेज की राशि का दुरुपयोग का उच्च स्तरीय जांच कराने, लड़कियों को अश्लील तस्वीर भेजने वाले हिंदी विभाग के शिक्षक अखिलेश कुमार को बर्खास्त करने, छात्रों के परीक्षा परिणाम में गरवरी के दोषी परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई करने तथा छात्रों का परीक्षा परिणाम अभिलंब प्रकाशित करने, शिक्षक – कर्मचारियों को बदले के भावना से स्थानांतरण पर रोक लगाने समेत 11सूत्री अन्य मांगों को लेकर तीन छात्र आइसा कार्यालय सह सचिव दीपक यदुवंशी, तिलो कुमार तिलक सदा, आनंद कुमार को आइसा के पूर्व राज्य सह सचिव संदीप चौधरी, दरभंगा आइसा जिला सचिव मायक यादव, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने तीनों छात्रों को माला पहना कर कुलपति के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का विधिवत शुरुआत कराया। तत्पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता सुजाता कुमारी, मनिसा कुमारी तथा संचालन आइसा समस्तीपुर जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने किया।

विश्विद्यालय संयोजक सुनील कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में साजिश के तहत रसायन विज्ञान एवं इतिहास विभाग के वरीय शिक्षक समेत अन्य शिक्षक का स्थानांतरण कर 6ठे वरीयता क्रम के शिक्षक डॉ. सत्यन कुमार जो विश्विद्यालय के महाविद्यालय निरक्षक है उनको कुलपति सजातीय होने के कारण समस्तीपुर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज बना दिया गया है। जो शिक्षक कर्मचारियों से बदले के भावना के तौर पर कार्य करने व विद्यार्थी परिषद के लठैतो आगे कर महाविद्यालय संचालन कर रहे हैं जिससे महाविद्यालय में शैक्षणिक प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है।

इनौस के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि कुलसचिव व कुलपति की नियुक्ति सवाल के घेरे में है। संगीन आरोप वाले प्रोफेसर को कुलपति बना दिया गया है। उन्होंने कहा की आज उच्च शिक्षा बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज विवि के अंदर कोई कमिटी नही है। सिर्फ बदले की भावना से करवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि कुलपति और कुलसचिव अनशनकारी छात्र-छात्राओं से वार्ता करने की मांग की है। आगे संदीप ने कहा कि आज विवि के अंदर किसी प्रोफेसर व विभागयाध्यक्ष के खिलाफ आवेदन आता है तो दबा दिया जाता है। इसे बर्दास्त नही किया जाएगा।

आइसा दरभंगा जिला अध्यक्ष प्रिंस ने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो साधना शर्मा जो अपने कर्तव्यों एवं छात्रों के वर्ग संचालन के प्रति तत्पर रहते हुए छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा यूजीसी नेट का तैयारी करती हैं वैसे शिक्षिका जो अपने सहपाठियों द्वारा अभद्रता करने की शिकायत कर वि. वि. न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन उल्टे इस महिला शिक्षिका को जिला बदर कर दिया और दोषी शिक्षक को मंचाहा स्थानांतरण किया गया हैं जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त हैं।

वही आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव व राजू कर्ण ने कहा कि आज विवि छात्रो को जीवन बनाने के बजाय छात्रो का जीवन बर्बाद कर रही है। रिजल्ट सुधार के नाम पर हजारों आवेदन जमा होता है। लेकिन किसी पर करवाई नही होता है।

इस अवसर पर दीपक यादव, सोनू कुशवंशी, रवि रंजन कुमार, गौतम कुमार, चंदन आजद, मोहमड्ड फरमान, उदय कुमार, नेहा कुमारी, रानी कुमारी, सोनम कुमारी, निक्की कुमारी, सबा, नूर, शिवानी, कल्याणी, नीलम कुमारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे। आज शाम तक अनशनकारी छात्र-छात्राओ को से मिलने नही आये जिससे छात्रो में और आक्रोश है। कल कुलपति-कुलसचिव का पुतला दहन किया जाएगा।