उपद्रवी तत्व को किसी भी किमत पर नहीं बख्शा जाएगा :डीएम।
एसडीओ व डीएसपी 10 जुलाई की रात्रि से करें गश्ती : एसएसपी।
दरभंगा, 08 जुलाई 2022 :- बकरीद एवं श्रावणी मेला के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्ण,सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों त्योहार सम्पन्न कराने को लेकर जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी व सभी थानाध्यक्ष के साथ वर्चुअल बैठक की गयी।
जिला दण्डाधिकारी अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से सम्बोधित करते हुए कहा कि बकरीद एवं श्रावणी मेला 10 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा। बकरीद चाँद के दृष्टिगोचर होने पर तथा श्रावणी मेला 12 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर नजर रखना प्रारंभ कर दें, यदि कोई उपद्रवी तत्व चिन्ह्ति होता है, तो धारा – 116 (3), भा.द.प्र.सं की धारा – 151, सी.सी.ए (3) एवं सी.सी.ए (12) के तहत त्वरित कार्रवाई करें।
सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखें। किसी को भी अफवाह के माध्यम से धार्मिक विद्वेष फैलाकर सामाजिक माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। ऐसा पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए।
दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुश्तैद एवं सर्तक रहेंगे तथा आस-पास की आसूचना संकलित करते रहेंगे, यदि कही से कोई कॉल आता है, तो उसे जरूर उठाएंगे, हो सकता है कि कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हो सके।
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि इस अवसर पर कुछ संस्थाओं द्वारा किसी वस्तु के लाने ले जाने के दौरान रोक लगाना चाहते है। इसके पूर्व जाले के कमतौल में इस प्रकार की घटना घट चुकी है, वैसे लोगों को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
आपत्तिजनक वस्तु के लिए थाना तुरंत सत्यापन करा लेंगे। संवेदनशील स्थलों पर 09 जुलाई की रात्रि से ही चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करते हुए थाना गश्त लगाते रहेंगे। आपत्तिजनक वस्तु का तुरंत निष्पादन करेंगे। इस दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रात्रि गश्ती भी करेंगे।
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि मद्य निषेध अभियान के तहत भी ए.एल.टी.एफ. एवं थाना लगातार जाँच एवं छापामारी करते रहेंगे।
उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता (राजस्व) राजेश झा ‘‘राजा’’, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।